मथुरा: जिले के वृंदावन में भगवान रंगनाथ माता गोदा जी रथ यात्रा निकाली गई. भगवान रंगनाथ माता गोदा जी के साथ श्वेत पोशाक धारण कर कांच के विमान यानी रथ पर सड़कों पर निकले. इस दौरान महिलाओं ने पुरुषों से लट्ठमार होली खेली. विमान के आगे-पीछे करीब 50 हजार भक्तों ने जमकर रंग, गुलाल और फूल बरसाया. ढोल-नगाड़ों पर लोगों ने डांस भी किया. तो वहीं, पुजारियों ने भी श्रद्धालुओं पर भगवान रंगनाथ के रथ से प्रसादी रंग, गुलाल और फूल बरसाए. इस दौरान सजी-धजी महिलाओं ने पुरुषों पर जमकर लट्ठ बरसाए. मंदिर के पुजारी और दक्षिण भारतीय विद्वान ने वैदिक पाठ किया. इसके बाद भगवान की सवारी निकालकर मंदिर परिसर में भ्रमण करते हुए बाहर निकाली. वहीं, वसंत पंचमी से शुरू हुई इस साल की होली का आज की इस होली के साथ समापन हो गया.