लखनऊ: पुलिस ने महिला का रेप के बाद हत्या करने वाले ऑटो ड्राइवर अजय कुमार द्विवेदी को एनकाउंटर में मार गिराया है. शुक्रवार की रात एनकाउंटर में आरोपी अयज को गोली लगी. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अजय पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर दिया था. शुक्रवार की दोपहर आरोपी अजय के भाई दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिनेश ने ही पुलिस को सुराग दिया था कि उसका भाई मलिहाबाद इलाके में छिपा है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मलिहाबाद के देवा रेस्टोरेंट के पास घेराबंदी कर करीब साढ़े 9 बजे अजय का एनकाउंटर किया.