मेरठ: जिले चर्चित सौरभ राजपूत की हत्याकांड के मामले में हर रोज नए और सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच मृतक सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. इस पोस्टमार्टम में चौंकाने वाली बात सामने आई है. रोपोर्ट में कहा गया है कि सौरभ के दिल पर चाकू के तीन वार किए गए. इससे दिल क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, इस हैवानियत भरी हत्या की वारदात से पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के भी रोंगटे खड़े हो गए हैं.
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार मौत की वजह स्पष्ट हो गई है. सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बर्बरता का खुलासा हुआ है. उसके सीने पर चाकू से पहला वार किया गया था. हत्या के बाद उसके शव के कई टुकड़े किए गए. हालांकि सीएमओ ने ये भी कहा कि जांच का अंतिम निष्कर्ष फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरी तरह से साफ हो पाएगा. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम में शरीर पर चोटों और अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल तथ्यों का भी अध्ययन किया गया है, जिससे पुलिस को केस की गुत्थी सुलझाने में काफी मदद मिलेगी.
पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम पांच बजे सफेद चादर में लिपटा शव ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में लाया गया था. लोग ये देखकर चौंक गए कि शव लंबाई में कम और चौड़ाई में ज्यादा दिख रहा था. दरअसल, पैर धड़ की तरफ मुड़े हुए थे. इससे धड़ चौड़ा लग रहा था और सिर अलग था. वहीं, पुलिस के अनुसार सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने गत 4 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कुबूल की है. हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया. दोनों को 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया और अगले दिन 19 मार्च को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वहीं, पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम ने कहना है कि मेडिकल कॉलेज की मॉर्चरी में एक साल के भीतर करीब 1,500 से 1,800 शव पोस्टमार्टम के लिए आते हैं, जिनमें से 700 से 800 पोस्टमार्टम में वे लोग खुद शामिल रहते हैं, लेकिन पोस्मार्टम के लिए लाया गया सौरभ का शव अपने आप में बेहद अलग और अजीब तरह का था. डॉक्टरों ने बताया कि शुरू में तो लगा सामान्य शव होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. पैनल के डॉक्टर शव देखकर हैरान हो गए थे.