अयोध्या; राम नगरी धार्मिक पर्यटन का हब बन चुकी है. यहां रामलला के दरबार में रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने पहुंचते हैं. श्रद्धालु रामलला को भक्तिभाव से इच्छा अनुसार निधि भी समर्पित करते हैं. बहुत से श्रद्धालु सोना-चांदी व अन्य धातुओं का भी समर्पण करते हैं. बीते चार महीनों में ‘नवंबर से फरवरी’ में रामलला को 83.333 किग्रा चांदी व 2.371 किग्रा सोना प्राप्त हो चुका है. महाकुंभ मेले के दौरान दो माह जनवरी व फरवरी में रामलला को 28 किलो ग्राम चांदी व डेढ़ किलो ग्राम सोना दान में प्राप्त हुआ है.
यह भी पढें: सीएम योगी का अयोध्या दौरा, हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने के बाद भगवान रामलला का लिया आशीर्वाद