रामपुर: जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एनएच 24 पर डबल डेकर बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को नजदीक के एक निजी अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी डबल डेकर बस दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही थी.