मेरठ: मर्चेंट नेवी में कार्यरत मेरठ के सौरभ कुमार राजपूत की हत्याकांड के मामले में तंत्र-मंत्र का एंगल सामने आया है. शक जताया जा रहा है कि मृत की पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने के लिए तंत्र-मंत्र का सहारा लिया था. इसके लिए मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल से कहा था कि उसकी मरी हुई मां ने अवतरित होकर सौरभ का वध करने को कहा है.
जानकारी के मुताबिक साहिल के कमरे की दीवारों पर तंत्र-मंत्र से जुड़ी कई तस्वीरें मिली हैं. वो तांत्रिकों की तरह बड़े बाल भी रखता था, जिससे ऐसा जाहिर होता है कि उसे तंत्र-मंत्र विद्या में विश्वास था. इसके अलावा, साहिल और मुस्कान दोनों नशे का इंजेक्शन भी लेते थे. तहकीकात के दौरान साहिल के कमरे से बीयर की कई बोतलें भी मिली हैं.
बता दें कि लंदन से लौट कर मेरठ आए मर्चेंट नेवी के सौरभ कुमार की उनकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े कर दिए थे. इस वारदात में उसके साथ उसका प्रेमी साहिल शुक्ला भी शामिल था. पुलिस की पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि बेडरूम में सोते समय सौरभ पर चाकू से पहला वार उसी ने किया था. मौत के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ पति की लाश को बाथरूम में ले गई, जहां साहिल ने लाश के 15 टुकड़े किए. इन टुकड़ों को ठिकाना लगाने के लिए दोनों ने उसे ड्रम में डाल दिया और उसमें सीमेंट का घोल भर दिया.
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. सौरभ के शव के 15 टुकड़े करके, जिस ड्रम में सीमेंट डालकर फ्रीज किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल अब सभी के मन में ये शक उठ रहा है कि सौरभ की हत्या अंधविश्वास के चलते तो नही की गई होगी. इस हत्याकांड के पीछे और कोई गहरा राज है जो कि मुस्कान और साहिल दोनों ही छुपा रहे हैं. सौरभ के परिजनों का कहना है कि पुलिस अगर और भी कड़ाई से पूछताछ करे तो हत्याकां की असली वजह सामने आएगी.