बलिया; भाजपा के नए जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर संजय मिश्रा के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. वहीं, संजय मिश्रा की आंखें अपने पुराने दिनों को याद कर नम हो जाती हैं. शायद कम ही लोगों को पता है कि 1992 के दशक में बजरंग दल के नगर स्वयंसेवक के रूप में उनकी यात्रा शुरू हुई. संजय शुरुआती दौर यानी वर्ष 2005 में पार्टी के जिला कार्यालय में झाड़ू लगाने का काम करते थे.