लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गोवंश से होने वाली सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पहल शुरू की गई है. इसके तहत गोवंशों के गले में रेडियम पट्टी लगाने की शुरुआत की जा रही है. इसका शुभरंभ पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया. गोसाईगंज में गोवंशों को रेडियम की पट्टी पहनाए जाने की शुरुआत की गई. दरअसल, यूपी सरकार की ओर से आवारा और निराश्रित पशुओं से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उनके गले में रेडियम की पट्टी पहनाई जा रही है.