लखनऊ: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कृषि निदेशालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक में जायद सीजन की 9 फसलों को फसल बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड- KCC के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया है. इनमें मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूजा और आंवला की फसलें शामिल हैं. इन फसलों के बीमा के दायरे में आने से किसानों को उनकी फसलों पर मौसम और अन्य नुकसान से बचाया जा सकेगा.