गोरखपुर: जिले में बुलेट के साइलेंसर से तेज आवाज निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. हालांकि काफी मुश्किलों के बाद पुलिस ने मामले को काबू में किया. पुलिस ने इस मामले से जुड़े दोनों पक्षों के 22 लोगों के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है. इसके साथ ही पुलिस ने लगभग 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है.