अयोध्या: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के वजीरगंज क्षत्रिय बोर्डिंग के पास स्थित शनि धाम मंदिर में तोड़-फोड़ और चोरी का मामला सामने आया है. अराजक तत्वों ने मंदिर में लगी टाइल्स को क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही मंदिर में लगा 14 किलो का घंटा और त्रिशूल चोरी कर ले गए. हालांकि पुलिस ने मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी पर त्रिशूल बरामद कर लिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, स्थानीय लोगों ने मंदिर की टूटी टाइल्स को देखा, जिसके बाद धीरे-धीरे मंदिर के आस-पास लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू की. शुरूआती जांच में पता चला कि मंदिर में लगा पीतल का घंटा और त्रिशूल भी गायब है. हालांकि पुलिस ने गहन खोजबीन करने के बाद मंदिर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मंदिर का त्रिशूल बरामद कर उसे मंदिर में लाकर रखवा दिया.
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिधाम मंदिर 25 सालों से अधिक पुराना है, जो कि यहां के लोगों का आस्था का केंद्र है. ओवरब्रिज बनने के बाद भी सेतु निगम ने शनिधाम मंदिर को सुरक्षित रखा है, लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया. लोगों ने बताया कि अराजक तत्वों ने मंदिर में लगा 14 किलो का पीतल का घंटा चुरा लिया. इसके अलावा मंदिर के चबूतरें की टाइल्स को भी तोड़ दिया. उधर, मंदिर में हुई इस घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में अशांति और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
वहीं, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि शनिधाम मंदिर में तोड़-फोड़ और चोरी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर तत्काल पहुंच कर मामले की जांच की गई. मंदिर का त्रिशूल बरामद किया गया है. टाइल्स लगवाई जा रही है, उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टा प्रतीत होता है कि किसी नशेड़ी युवक द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से तहकीकात कर रही है.