लखनऊ; राजधानी लखनऊ में अधिवक्ताओं ने बीते मंगलवार से किसी भी कार्य को न करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय विभूतिखंड थाने में 14 मार्च को अधिवक्ताओं से मारपीट और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के विरोध में लिया गया है. सोमवार को सेंट्रल बार व लखनऊ बार एसोसिएशन की कचहरी में हुई संयुक्त बैठक में इस बात का फैसला किया गया. इस मामले में अधिवक्ताओं की मांग है कि वकीलों पर दर्ज एफआईआर को खत्म किया जाए, और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए.