मिर्जापुर: विंध्याचल धाम आने वाले श्रद्धालुओं को अब नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. इसकी शुरुआत विंध्याचल पहुंचे यूपी के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने की है. इस दौरान उन्होंने माता विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद वाई-फाई के मुफ्त सेवा का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री एके शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों को गर्मी में चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके लिए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि जर्जर तारों और पुराने ट्रांसफॉर्मर को बदला जा रहा है.