गोंडा: जिले में एक मिठाई दुकान पर ‘गोल्डेन गुझिया’ बिक रही है. इस गुझिया की कीमत 50,000 रुपए प्रति किलो रखी गई है. साथ ही ये गुझिया दुकान आने वाले लोगों को आकर्षित भी कर रही है. दुकान के मैनेजर का कहना है कि ‘हमारी ‘गुझिया’ में 24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ा हुआ है. खास तरह के सूखे मेवे से इसकी स्टफिंग की गई है. वहीं, दुकान के मैनेजर ने बताया कि इसकी 24 कैरेट सोने के अलावा चांदी भी खाने में इस्तेमाल की जाती है. इस ‘गुझिया’ की कीमत 50,000 रुपये प्रति किलो और 1,300 रुपये प्रति पीस है.