संभल: जिले के कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद बड़े ही धूमधाम से होली खेली गई. स्थानीय लोगों ने खूब अबीर-गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को जमकर रंग लगाया. इस दौरान वहां पर पुलिस प्रशासन की ओऱ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ASP और CO आज से भारी फोर्स के साथ इलाके में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं, संवेदनशील इलाके की CCTV और ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है.
ऐतिहासिक कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली खेल रहे लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. वहीं, विश्व हिंदू परिषद-VHP और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस अवसर को और भी खास बना दिया. मंदिर में श्रद्धालु रंग-गुलाल उड़ाकर और भजन-कीर्तन कर होली का आनंद लिया. श्रद्धालुओं ने रंग खेलने से पहले भगवान को गुलाल और पुष्प अर्पित किया, उसके बाद भजनों की धुन पर जमकर अबीर और गुलाल उड़ाया.
इस आयोजन को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा. संभल के ASP श्रीशचंद्र ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरों और CCTV की सहायता से लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है, ताकि क्षेत्र में किसी भी तरह की अराजकता फैलने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके.
वहीं, संभल के ऐतिहासिक कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली का आयोजन होने पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह था. लोगों ने कहा कि “हमारे लिए ये ऐतिहासिक क्षण हैं. 46 साल बाद कार्तिकेय मंदिर में होली खेली गई है. पहले यहां रंग और गुलाल लेकर आना भी बहुत मुश्किल था, लेकिन अब आज हम अपने धार्मिक उत्सव को बिना डर के और खुशी से मना रहे हैं.” वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के कपाट खुलने के बाद से इलाके लोगों में धार्मिक उत्साह और भगवान के प्रति आस्था बढ़ी है.