अमरोहा: हिस्ट्रीशीटर हारून को कार में हूटर लगाकर रौब दिखाना भारी पड़ गया है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर हारून को गिरफ्तार कर उसकी सारी दबंगई निकाल दी है. हिस्ट्रीशीटर हारुर का कार पर हूटर बजाकर इलाके में रौब झाड़ने का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की है. पुलिस की ओऱ से बताया जा रहा है कि आरोपी हारुन के खिलाफ नौगावां सादात थाने में पहले से ही 5 मुकदमें दर्ज हैं. पूरा मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के इकबाल नगर का है.