लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर अब विमानों का संचालन 2 घंटे ज्यादा होगा. होली के बाद रनवे के रख रखाव के समय को कम किया जाएगा. ऐसे में शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 11 बजे तक हवाई अड्डे का संचालन होता रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ये व्यवस्था लागू होने जा रही है. दरअसल, एयरपोर्ट पर रनवे के बराबर टैक्सी-वे बनाया जा रहा है, साथ ही रनवे की सतह की मरम्मत का काम भी हो रहा है. इसके अलावा एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग को हेलोजन की जगह LED लाइट लगाई जा रही है. ऐसे में एयरपोर्ट पर दिन में विमानों का संचालन बंद रहता है. इससे लोगों को दिन में फ्लाइटें नहीं मिलने से काफी दिक्कत हो रही थीं. इसी को देखते हुए सीएम योगी ने ये फैसला लिया है.