महाराजगंज: भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB ने भारत में अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी नागरिक को उत्तर प्रदेश के निचलौल थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर के पास मटरा गांव में अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए पकड़ा है.
सहायक उपनिरीक्षक गणेश चंद्र दास के मुताबिक पकड़े गए आरोपी बांग्लादेशी नागरिक ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम सैफुल इस्लाम (उम्र 35वर्ष) है. वो बांग्लादेश के माएमनसिंह राज्य के जिनाइकटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. SSB के पास कोई भी नागरिकता प्रमाण पत्र, पास्पोर्ट या पहचान पत्र नहीं है. उन्होंने बताया कि युवक बांग्लादेषी भाषा में बात कर रहा था और हिंदी भी स्पष्ट बोलने और समझने में माहिर था.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आऱोपी से जब ये पूछा गया कि वो भारत में प्रवेश क्यों कर रहा था, तो वो इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पूछताछ के दौरान आरोपी बांग्ला भाषा में स्पष्ट रूप से बात कर रहा था. साथ ही हिंदी भी समझ व बोल ले रहा था. हालांकि भारत आने की असली वजह बताने में असमर्थ था.
वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कनौजिया ने बताया कि SSB के सहायक उपनिरीक्षक गणेश चंद्र दास की तहरीर पर आरोपी सैफुल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होने बताया कि पुलिस आरोपी के भारत में घुसपैठ करने की वजह जानने के प्रयास कर रही है. साथ ही ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि उसका किसी संगठित गिरोह तो नहीं हैं.