मुरादाबाद; उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 14 साल की एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. घटना के बाद पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई न करने को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश था.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दलित किशोरी दो माह पहले अपने घर से अचानक लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और समय पर कार्रवाई नहीं की. इसके चलते परिजनों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद मामले की जांच तेज की गई.
एसएसपी मुरादाबाद ने लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी और एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया है. वहीं, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और लड़की की तलाश जारी है. अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढें: संभल: भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या, बाइक से आए 3 युवकों ने वारदात को दिया अंजाम
बता दें कि इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा है, और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच एवं कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.