संभल; उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि उनकी हत्या जहरीला इंजेक्शन देकर की गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार, गुलफाम सिंह यादव बीते मंगलवार रात अपने घर पर थे, तभी कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि उन्हें साजिश के तहत जहरीला इंजेक्शन देकर मार दिया गया. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
#BreakingNews
संभल में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या– वारदात को बाइक से आए 3 युवकों ने अंजाम दिया
– 2004 के विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ गुन्नौर से चुनाव लड़ा था#sambhal #uttarpradesh pic.twitter.com/RokkKU8pgt
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 10, 2025
संभल पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल से सबूत जुटा रही है. शुरुआती जांच में रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.
यह भी पढें: शिव मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाने से भड़के मुस्लिम, पुजारी को पीटा, हिंदुओं को दी जान से मारने की धमकी
भाजपा नेताओं और समर्थकों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है, और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, पुलिस ने भाजपा नेता के समर्थकों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.