कानपुर; शहर के बेकनगंज विश्वनाथ बाबू हाते में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर में शरारती तत्वों ने शिवलिंग को खंडित कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जब कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया.
सुबह श्रद्धालु जब पूजा करने के लिए पहुंचे, तो शिवलिंग खंडित अवस्था में देखकर हैरान रह गए. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने की कोशिश की.
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
यह भी पढें: शिव मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाने से भड़के मुस्लिम, पुजारी को पीटा, हिंदुओं को दी जान से मारने की धमकी
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.