गाजियाबाद: डासना मंदिर के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने बीते रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रक्त से एक पत्र लिखा है. यह पत्र एक लाख हस्ताक्षरों के साथ सीएम योगी के जनता दरबार में सौंपा जाएगा. महामंडलेश्वर ने पत्र में लिखा कि इस्लामिक शासन से पहले प्रत्येक सनातनी को शस्त्र रखने का अधिकार था. उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उनके पास शस्त्र होते, तो उनकी ऐसी स्थिति नहीं होती.
ये भी पढ़ें: अमेठी : किराए के मकान में जबरन धर्मांतरण का खेल; पुलिस ने हिरासत में लेकर सभी आरोपियों को जेल भेजा