देवरिया: चोरी की और चोर पकड़ने की आपने कई तरह की हैरान करने वाली घटनाएं आपने जरूर देखी होंगी. इसका सबसे बड़ा उदाहरण UP के देवरिया में देखने को मिला हैं. यह एक खाली घर में चोर चोरी करने के लिए आता है. लेकिन इस दौरान मुंबई में बैठा मकान मालिक सब देख रहा होता हैं. घटना को लाइव देखते हुए मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढें: पुलिस ने पूर्व सांसद के पोते को किया गिरफ्तार, ‘इलाके में दबदबा बनाना चाहता था आऱोपी’