सीतापुर; जिले की रहने वाली मोहसिना ने धर्म परिवर्तन कर एक हिंदू लड़के से बीते शुक्रवार के दिन शादी की है. मोहसिना ने सनातन परंपर के अनुसार शादी की है. साथ ही उन्होंने अपना नाम बदल कर मोहसिना से चांदनी रख लिया है. मोहसिना और उनका प्रेमी पांच साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. अब दोनों ने सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र में स्थित मां काली के मंदिर में शादी की है.
-मोहसिना ने घर वापसी कर अपने हिंदू प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह किया
-मोहसिना ने अपना नाम बदलकर चांदनी रख लिया है
-दोनों 5 साल से एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थे
-मामला सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र का है#GharWapsi #Religionchange #lovemarriage pic.twitter.com/sZLZjhZfKx
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 8, 2025