ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 9 मार्च को ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा. ये आखिरी मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इसी सीजन में दोनों टीमों के बीच ग्रुप का लीग मैच खेला जा चुका है. जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. भारत ने इस सीजन में अपने सभी मैच खेले हैं और सारे मैच जीते हैं.
बता दैं कि भारत ने अपने सभी मैच इसी अंतरराष्ट्रीय मैदान पर खेले और सभी जीते हैं. अब 9 मार्च को इंडिया अपना फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलने उतरेगी. ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन में न्यूजीलैंड की टीम को केवल भारत से ही हार का सामना करना पड़ा था. ये हार भी दुबई के इसी मैदान पर ही हुई थी. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त जिस तरह से खेल रही है, ऐसे में टीम इंडिया को इससे सतर्क रहने की जरूरत है.
जानकारी के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मुकाबला उसी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था. ये मैच 23 फरवरी को हुआ था. इस मैच में भारत ने मेजबान को करारी शिकस्त दी थी. क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी. साथ ही पिच धीमी होने की वजह से बड़ा स्कोर नहीं बन पाएगा.
अगर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी मुकाबला ड्रॉ या टाई होता है, तो विजेता का निर्णय करने के लिए सुपर ओवर खेला जाएगा. सुपर ओवर के नियम के मुताबिक दोनों ही टीमों को एक-एक ओवर खेलने का मौका मिलेगा. इसी सुपर ओवर में हार-जीत का फैसला होगा. भारत ने अपने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को भी हराया था. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.