बहराइच: प्रयागराज से 5 हजार लीटर गंगा जल आज बहराइच पहुंचा है. प्रशासन की ओर से गंगा जल को घर-घर भेजने की तैयारी अब तेज कर दी गई है. दरअसल, प्रदेश के जो लोग महाकुंभ में आस्था का स्नान करने नहीं पहुंच पाए हैं. सीएम योगी की ओर से उनके लिए प्रयागराज से संगम जल भिजवाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अग्निशमन विभाग की ओर से फायर ब्रगेड की गाड़ियों में संगम का जल भर कर प्रदेश के सभी जिलों में भिजवाया जा रहा है. इसी कड़ी में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आज संगम का जल लेकर बहराइच पहुंची है. अब इसे शहर के सभी घरों तक भिजवाया जा रहा है.