नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमतें आज बढ़ी हैं. 24 कैरेट सोने के रेट में 114 रुपए, जबकि चांदी के दाम में 492 रुपए तक का उछाल आया है. रेट बढने के बाद सोने की कीमत 86,546 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं, चांदी के दाम बढ़कर 95,785 रुपए प्रति किलो तक हो गए हैं. बीते दिन सोने के रेट 86,432 रुपए प्रति 10 ग्राम थे.
बात करें अगर दिल्ली की तो दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 80,800 रुपए और 24 कैरेट सोने के दाम 88,130 रुपए प्रति 10 ग्राम हें. तो वहीं, मुंबई 22 कैरेट सोने की कीमत 80,650 रुपए और 24 कैरेट सोने के भाव 87,980 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि कोलकाता में 22 कैरेट सोने के दाम 80,650 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 87,980 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
ये भी पढ़ें- यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 PCS अफसरों के तबादले, जारी की गई सूची
इस साल यानी 1 जनवरी से लेकर अब तक 24 कैरेट सोने की कीमत में 10,384 तक का उछाल आया है. इससे पहले सोना 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा था. वहीं, सोने की कीमत बढ़ने के बाद अब 86,546 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गए हैं. वहीं, सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आई है,
वहीं, सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आई है, जिसके कारण सोना महंगा हो रहा है. इसके अलावा महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत की कीमत बढ़ी है.