लखनऊ; महाकुंभ का आयोजन बीते दिनों से पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है. महाकुंभ में एक तरफ जहां धर्म और अध्यात्म की बात लोगों ने की. तो वहीं दूसरी ओर महाकुंभ लोगों की कमाई का जरिया भी बना. इसी क्रम में सीएम योगी ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान अपने भाषण में चौंकाने वाला एक तथ्य प्रदेशवासियों के साथ साझा किया है. सीएम ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेला के दौरान एक नाविक परिवार ने 30 करोड़ रुपयों की कमाई की है.
कौन है 30 करोड़ की कमाई करने वाला परिवार
नाविक का ये महरा परिवार प्रयागराज जिले के अरैल गांव का रहने वाला है. इस परिवार का प्रमुख कार्य नाव चालान है. इसबार महाकुंभ में इस परिवार ने 30 करोड़ की कमाई की है. जिसकी चर्चा विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कर रहे हैं.
परिवार में सौ से ज्यादा हैं नाव
महाकुंभ में करीब 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी. जिसके चलते पूरे 45 दिनों तक इस परिवार को लगातार काम मिला और एक भी दिन इनकी नाव खाली नहीं रही. इस परिवार में सौ से अधिक नाव हैं और हर नाव से 7 से 10 लाख का कारोबार हुआ. अगर कुल अर्जित रकम जोड़ी जाये तो करीब 30 करोड़ के आसपास होती है. ऐसे में पूरे परिवार ने लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की है.
एक नाविक परिवार ने महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में 45 दिनों में ₹30 करोड़ की कमाई की है… pic.twitter.com/BqJ3OXYeio
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 4, 2025
महाप्रसाद के रूप में मिला धन
पिंटू महरा की मां शुक्लावती ने अपनी खुशी जाहीर करते हुए कहा कि योगी सरकार ने महाकुंभ में बहुत ही भव्य व दिव्य व्यवस्था की थी. जिससे कुंभ नगरी में श्रद्धालुओं का निरंतर आगमन जारी रहा, और हम लोगों को महाप्रसाद के रूप में मेहनत का धन मिला है.
यह भी पढें: UP: विधानसभा में सीएम योगी बोले- महाकुंभ का आयोजन हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी, जिसमें केंद्र और राज्य खरे उतरे