खेल: ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 के सभी लीग मुकाबले खत्म हो गए हैं. टीम इंडिया ने अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से करारी शिकस्त दी है. साथ ही ग्रुप टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड को हराने के बाद अब टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथा खेलेगी. दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल का पहला मैच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. वहीं, न्यूजीलैंड अपना सेमीफाइल का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मार्च को खेलेगी.
15 माह बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय क्रिकेट के खेलने के लिए आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमों बीच साल 2023 के वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आमना-सामना हुआ था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. इसके बाद टी-20 और टेस्ट मैच भी खेले गए, लेकिन एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेला गया. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे.
बता दें कि टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला दुबई में ही खेलेगी. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश करती है, तो आखिरी मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ 5 मार्च को न्यूजीलैंड अपना सेमीफाइल का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी. रविवार को दुबई में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी. भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे.
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. भारत ने ये मैच 44 रनों से जीत लिया था. टीम इंडिया के वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के 5 विकेट लेने में कामयाब रहे. तो वहीं, कुलदीप यादव 2 विकेट हासिल किए. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की धुआं धार पारी खेली और इन्हीं के रनों की बदौलन टीम न्यूजीलैंड के सामने सम्मान जनक स्कोर खड़ा कर सकी. उधर न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने 81 रनों की पारी खेली. तो वहीं, मैट हेनरी ने भारत के 5 विकेट गिराए.