लखनऊ; उत्तर प्रदेश में स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने अवैतनिक अवकाश के सहारे नौकरी चला रहे 270 शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने के आदेश जारी किए है. ये सभी शिक्षामित्र अलग-अलग जिलों में तैनात हैं. जो, स्कूल न जाकर दूसरे कामों में व्यस्त रहते हैं.
लखनऊ मंडल ने कराई जांच
बता दें कि बीते 15 जनवरी को इसका संज्ञान लेते हुए महानिदेशक कंचन वर्मा ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ‘बेसिक’ लखनऊ मंडल से इसकी जांच कराई. जिसके बाद जांच में मामला सही पाया गया. अब उन्होंने लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर-खीरी एवं रायबरेली में तैनात ऐसे 270 शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है.
यह भी पढें: अब सरकारी जमीनों पर नहीं हो सकेगा कब्जा, खाली जमीनों पर लगाए जा रहे शिलापट्ट
कंचन वर्मा ने आदेश में लिखा कि अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे शिक्षामित्रों को तत्काल चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजी जाए. शिकायत की पुष्टि होने पर 15 दिनों के अंदर उनकी संविदा समाप्त करने की कार्रवाई प्राथमिकता पर की जाए.