उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता उत्तम मोहंती का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मोहंती के भतीजे ने निधन की पुष्टि की. इसके बाद अभिनेता के निधन पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री समेत कई हस्तियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की.
अभिनेता इस गंभीर बीमार से थे पीड़ित
बता दें कि बीते 27 फरवरी को उड़िया अभिनेता उत्तम मोहंती इस दुनिया को अलविदा कह गए. अभिनेता बहुत दिनों से लीवर सिरोसिस बीमारी से पीड़ित थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें डाक्टरों की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बीते शाम अभिनेता ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
मुख्यमंत्री ने भेजा शोक संदेश
उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मशहूर अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ‘उड़ीसा के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता उत्तम मोहंती के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. उनके जाने से उड़िया कला की दुनिया में एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया है. उड़िया कला जगत में उनका अभिनय हमेशा लोगों के दिलों में रहेगा. उनकी अमर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, मैं उनके शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.’
अभिनेता का फिल्मी करियर
उल्लेखनीय है कि उत्तम मोहंती ने साल 1977 में फिल्म ‘अभिमान’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. जिसके बाद इनके अभिनय की खूब सरहना हुई. अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में 135 से अधिक उड़िया फिल्में की थी. अभिनेता को उड़िया सिनेमा के लेजेंड के रूप में जाना जाता था. साथ ही आपको यह भी बताते चलें कि अभिनेता ने एक हिंदी फिल्म में भी काम किया था, जो 1991 में रिलीज हुई और उस फिल्म का नाम ‘नया जहर’ था.
यह भी पढें: हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान पर दर्ज करवाई FIR, होली को लेकर दिया था विवादित बयान