उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का बुधवार को समापन हो गया। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। यह संख्या अमेरिका की आबादी से दोगुनी है। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अमेरिका में द न्यूयॉर्क टाइम्स से लेकर CNN और फ्रांस 24 तक ने 45 दिन के इस आयोजन को प्रमुखता से कवर किया।