नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी बनाई जा रही है. इस फिल्म सिटी में दुनिया का सबसे बड़ा और एक अनोखा धार्मिक चिन्ह ॐ भी स्थापित किया जाएगा. धार्मिक चिन्ह ॐ को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि ये अनोखा और विश्वभर में विशाल होगा. इस ॐ को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकेगा.
कंपनी के मुताबिक इसका निर्माण फिल्म सिटी के 250 एकड़ की जमीन पर किया जाएगा. इसके लिए गुरुवार 27 फरवरी को जमीन चिन्हित कर कब्जा ले लिया गया. फिल्म सिटी एक हजार एकड़ की जमीन पर विकसित हो रही है. जिसमें पहला चरण 230 एकड़ और दूसरा चरण 670 एकड़ भूमि पर तैयार किया जाना है. दूसरे चरण में 250 एकड़ जमीन पर भव्य, अनोखे और विशाल धार्मिक चिन्ह ‘ॐ’ बनाया जाएगा. इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इसका निर्माण धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक के रूप में किया जाएगा.
वहीं, फिल्म सिटी में खूबसूरत जलाशय और कृत्रिम नहरें भी बनाई जाएंगी. इन नहरों में स्टीमर, नौकाएं और बोटिंग की भी सुविधाएं मिलेंगी. बताया जा रहा है कि नोएडा में बन रही ये फिल्म सिटी अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक डिजाइनों से विकसित होगी. लगभग 21 देशों का अध्ययन कर इसके नक्शे को तैयार किया गया है. कनाडा की प्रसिद्ध फोरेक कंपनी ने इस बनने वाली फिल्म सिटी की डिजाइन तैयार की है. ये कंपनी यूनिवर्सल स्टूडियो और डिज्नीलैंड जैसे भव्य थीम पार्कों के निर्माण के लिए भी जानी जाती है.
फिल्म सिटी बनाने वाली कंपनी के CEO आशीष भूटानी ने बताया कंपनी की ओर से 27 फरवरी को इस परियोजना के लिए जमीन चिन्हित कर कब्जा ले लिया गया है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण-YEIDA की ओर से पहले चरण के लिए जमीन की बाड़बंदी कर ली गई है. साथ ही किसानों की फसलों को भी हटा दिया गया है. आशीष ने बताया कि इस परियोजना का मार्च में शिलान्यास किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.