नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है. सत्र के तीसरे दिन यानी गुरुवार को AAP विधायकों को विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया गया. इससे नाराज विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी के नेता विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे. वहीं, दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बीजेपी सरकार खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने तानाशाही की सारी हदें पार कर दी हैं.
बता दें कि आज दिल्ली में चल रहे विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी को सदन में एंट्री करने से रोक दिया गया. इसके बाद AAP के नेता और विधायकों ने नेता विपक्ष आतिशी के साथ विधानसभा परिसर के बाहर ‘जय भीम’ के पोस्टर लेकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना शरू कर दिया. इस दौरान नेता विपक्ष आतिशी ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब विपक्ष के नेता और विधायकों को विधानसभा के भीतर जाने से रोका जा रहा है.
वहीं, इस बीच दिल्ली की बीजेपी सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि शीशमहल की जांच होगी. पिछली सरकार की तरफ से अनुपालन नहीं होने की वजह से कई प्रोजेक्ट्स की लागत दोगुनी हो गई है. ऐसे में हम सदन में 2,000 करोड़ रुपए के शराब नीति घोटाले पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इसके बाद CAG से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स पेश की जा सकती हैं. इसके अलावा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी. मोहन सिंह बिष्ट वर्तमान में मुस्तफाबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं.
इस मौके पर भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि सदन में आज ऐसे मुद्दे पर चर्चा हो रही है, जो दिल्ली की जनता की बुनियादी जरूरतों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद एक सच सामने आया है, जिसे जानकर दिल्ली की जनता की आंखें पूरी तरह खुल जाएंगी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में दिल्ली की जनता को नकली शराब पिलाई की बात कह गई है. दिल्ली की पूर्व सरकार की ओर से शराब की जांच नहीं कराया गया जो की बहुत जरूरी और अनिवार्य था.