नई दिल्ली: सोने के दाम में 25 फरवरी को उछाल आया है. आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 96 रुपए की बढ़त देखने को मिली है. दाम में बढ़ोत्तरी के बाद सोने के रेट 86,496 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गए हैं. वहीं, चांदी की कीमत आज 390 रुपए तक कम हुई है. सोने औऱ चांदी के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन- IBJA की ओर से तय किए जाते हैं.
बता दें कि आज 24 कैरेट सोने के दाम में 96 रुपए तक कि बढ़त आई है. दाम बढ़ने के बाद आज की तारीख में सोने की कीमत 86,496 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. हालांकि इससे पहले सोने के भाव 86,400 रुपए प्रति 10 ग्राम था और 19 फरवरी को सोने की कीमत 86,733 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी. वहीं, चांदी के रेट में आज 390 रुपए तक कि गिरावट आई है. दाम गिरकर चांदी की कीमत 95,725 रुपए प्रति किलो हो गई है.
दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने के रेट आज 80,900 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 88,240 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत आज 80,750 रुपए और 24 कैरेट सोने के रेट 88,090 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 80,750 रुपए और 24 कैरेट सोने के भाव 88,090 प्रति 10 ग्राम है, जबकि भोपाल में 22 कैरेट सोने के भाव 80,800 रुपए और 24 कैरेट सोने के दाम 88,140 रुपए रुपए प्रति 10 ग्राम है.
इस साल की शुरूआत से अब तक सोने की कीमत में 10,334 रुपए तक का उछाल आया है. यानी इस साल जनवरी के महीने से अब तक 24 कैरेट सोने के रेट में 10,334 रुपए की बढ़त के बाद 76,162 रुपए से बढ़कर 86,496 रुपए तक हो चुके हैं. वहीं, चांदी के रेट भी करीब 10,227 रुपए तक बढ़ें है. बढ़त के बाद चांदी के भाव 86,017 रुपए प्रति किलो से 10,227 बढ़कर 95,725 रुपए प्रति किलो तक हो गए हैं.