भारतीय मूल के अमेरिकी काश पटेल ने अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी FBI के नए निर्देशक के रूप में गीता पर हाथ रखकर शपथ ली. पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर इसे अपने जीवन का ‘सबसे बड़ा सम्मान’ बताया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई विदेशी नेताओं ने भगवत गीता पर हाथ रखकर पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. आज इस खास वीडियो में आपको उन्हीं नेताओं के बारे में बताएंगे.