ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: लगातार 2 मैच हारने के बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाली पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम अपने दोनों ही मैच में विपक्षी टीम के सामने चुनौती पेश नहीं कर सकी. साथ ही कई गलतियां भीं कीं, जिसका नुकसान उसे सहना पड़ा. वहीं, सोमवार को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है.
अबरार अहमद पाकिस्तान की टीम में सिर्फ एक विशेषज्ञ के रूप में गेंदबाज थे, हालांकि दूसरे छोर से उनका साथ देने के लिए स्पिनर की कमी थी. मेजबान पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की ये भी एक वजह बताई जा रही है. पाकिस्तान ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रंख्ला में हिस्सा लिया था, लेकिन फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
माना जा रहा था कि पाकिस्तान के खिलाड़ी घरेलू परिस्थितियों में कुछ अच्छा जरूर कर सकते हैं. हालांकि ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम बेहतर प्रदर्शन करने से चूक गई और अपने लचर प्रदर्शन करने की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई. पाकिस्तान के बाद कल न्यूजीलैंड से हारने के बाद बांग्लादेश का सफर भी ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 से खत्म हो गया है.
वहीं, साल 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाली कोई टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई हो. ऐसा आखिरी बार साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था, जब इस टीम को 3 में से 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच में ही उशे जीत मिल पाई थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी.