प्रयागराज: महाकुंभ बॉलीवुड हस्तियों का क्रम जारी है. इसी कड़ी में आज बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार प्रयागराज पहुंचे. इसके बाद उन्होंने संगम की पवित्र जलधारा में आस्था की डुबकी लगाई. इस मौके पर उनके साथ बॉलीवुड की अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी मौजूद रहीं. दोनों की एक झलक पाने के लिए वहां पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. दोपहर 2 बजे तक करीब 91 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया.
बता दें कि आज महाकुंभ का 43वां दिन है. महाकुंभ मेला समाप्त होने में अब महज 2 दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में प्रयागराज के संगम स्टेशन से लेकर संगम घाट तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. आज दोपहर 2 बजे तक लगभग 91 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम की पवित्र जलधारा में स्नान किया. दोपहर में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार ने भी संगम स्नान किया. उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंचीं.
कैटरीना कैफ ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया. इससे पहले अनुपम खेर, बोनी कपूर, मिलिंद सोमन, कबीर खान, रेमो डिसूज़ा, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, ममता कुलकर्णी, नीना गुप्ता, राजकुमार राव, सुनील शेट्टी, सोनल चौहान, श्रीनिधि शेट्टी, तनीषा मुखर्जी जैसे फिल्मी सितारे महाकुंभ आकर आस्था की डुबकी लगा चुकें हैं.
देश और विदेश से करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ को महज अब 2 दिन ही शेष बचे हैं ऐसे में अब इन बचे हुए दो दिनों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. आज प्रयागराज में एंट्री पॉइंट पर पार्किंग के आसपास जाम की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी की ओर से मेला अधिकारियों के कडे निर्देश दिए गए हैं.