समुद्र में डूबी भगवान कृष्ण की नगरी द्वारिका के सभी पहलुओं की जांच के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने खोज शुरू कर दी है. जो अब द्वारिका नगरी से जुड़े राज को सामने लाएगी. एएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक (पुरातत्व) प्रो. आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में पांच पुरातत्वविदों की एक टीम ने 18 फरवरी को द्वारका तट पर पानी के नीचे खोज शुरू की.