ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: 23 फरवरी दिन रविवार को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच का हर क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार है. इस मैच को लेकर दोनों टीमों के प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा से ही रोमांच की अनुभूति कराता रहा है.
बात करें अगर ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत औऱ पाकिस्तान के बीच खेले गए अबतक के मैचों की तो दोनों टीमों के बीच करीब 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम महज 2 मैच ही जीत सकी है, जबकि पाकिस्तान को 3 मैचों में जीत मिली है. पाकिस्तान ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. ऐसे में ICC चैंपियंस ट्रॉफी में के एक दिवसीय मैचों में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है.
भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2018 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिमय में एशिया कप के 2 वनडे मुकाबले खेले गए थे. इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा टीम इंडिया दुबई में अबतक 7 वनडे मैच खेल चुकी है, जिसमें 6 मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. हालांकि 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. इस मैच को लेकर हर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित है.
दरअसल, जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तो क्रिकेट प्रेमियों का कुछ अलग ही उत्साह नजर आता है. इस बार भी ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय मुकाबले का विश्वभर के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. इस बार के इंडिया और पाकिस्तान के मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शाहीन अफरीदी के बीच कड़ी फाइट देखने को मिल सकती है.