ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे तेज 11,000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है और इसी के साथ वो ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन बन गए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के कप्ताल रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 261वीं पारी में ये कमाल किया. रोहित शर्मा ने ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद उन्होंने भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और दुनियां के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के 276 वनडे मैचों की पारियों में 11,000 रनों के आंकड़ा पूरा होने के बाद महान बल्लेबाज सचिन अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए है.
वहीं, शुभमन गिल ने अपनी 51वीं पारी में 8 वनडे शतक बनाने में कामयाब रहे. उधर, टीम इंडिया के तेज बॉलर मोहम्मद शमी सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. तो वहीं विराट कोहली भी वनडे में अपना कैच लेने का रिकॉर्ड बनाने में पीछे नहीं रहे. विराट कोहली ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच मैं अपने 156 कैच पूरे किए. भारतीय टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्मामेंट के दूसरे मैच में भारत बांग्लादेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
ये मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में बांग्लादेश के टीम को ताश के पत्तों की तरह धराशाई कर दिया था. उन्हेंनें बांग्लादेश के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उनकी कसी हुई गेंदबाज की वजह से भारतीय टीम बांग्लादेश की 228 रनों पर रोकने के सफल रही थी. इसके भारतीय टीम ने 4 विकेट खो कर जीत हासिल कर ली थी.