नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा कानूनी रूप से अब अलग हो गए हैं. अदालती प्रक्रिया पूरी करने के बाद पारिवारिक न्यायलय ने दोनों को तलाक के लिए मंजूरी दे दी है. इसके बाद इस जोड़े ने ऑफिशियली अलग-अलग रहने का फैसला ले लिया है. तलाक होने के बाद दोनों कपल ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करना बंद कर दिया है. वहीं, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री वर्मा के साथ वाली सभी तस्वीरें हटा दी हैं.
बता दें कि दोनों कपल पिछले 18 महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. बांद्रा फैमिली कोर्ट में 20 फरवरी दिन गुरुवार को आखिरी सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल न्यायल में ही उपस्थित थे. कानूनी कार्रवाई खत्म होने के बाद दोनों कपल ने आधिकारिक तौर पर एक दूसरे से अलग रहने का फैसला किया है. वहीं, युजवेंद्र चहल को तलाक के बाद धनश्री को करीब 60 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता देने की खबर भी सामने आई है.
वहीं, धनश्री वर्मा की वकील ने गुजारा भत्ता दिए जाने की बात को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि गुजारे भत्ते के रूप में धनश्री को 60 करोड़ रुपए दिए जाने की खबर अफवाह है. मीडिया वाले इस खबर को गलत दिखा रहे हैं. उन्हें इससे पहले असलियत जान लेनी चाहिए. गलत रिपोर्ट्स की जा रही हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये मामला अभी भी फैमिली कोर्ट में है. गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं ही पूरी हुईं हैं.
बता दें कि झलक दिखला जा-11 के दौरान भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी सामने आई थी. युजवेंद्र चहल ने एक एपिसोड के दौरान अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया था. उस दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने लॉकडाउन के दौरान उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था. इसके बाद धनश्री उन्हें डांस सिखाने के लिए राजी हो गईं थीं और उसी दौरान दोनों को एक दूसरे के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं.