उत्तराखंड: उत्तराखंड की धामी सरकार का विधानसभा में आज साल 2025-26 का बजट पेश किया गया. ये बजट धामी सरकार के वित्त मंत्री प्रेम अग्रवाल ने 20 फरवरी दिन गुरुवार को पेश किया. विधानसभा में बजट प्रस्तुत होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का बजट बताया.
विधानसभा में बजट पेश होने के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार का बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. जो सरकार की भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है. उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में बजट के आकार ने 1 लाख करोड़ को पार किया है. पिछले साल के बजट की अपेक्षा इस साल के बजट में करीब 13 प्रतिशत तक कि बढ़ोत्तरी की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के पहले बजट से इस बार के बजट में करीब 24 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. इस बार के बजट में ईकोलॉजी, इकोनोमी, इनोवेशन, इन्क्लूसिव और सस्टेनेबल डेवेलपमेंट के अलावा टेक्नोलॉजी और एकाउंटेबिलिटी को भी ध्यान में रख कर बनाया गया है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे बताया कि रिवर फ्रंट डेवेलपमेंट योजना, प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, खेल महाविद्यालय की स्थापना, होमगार्ड कल्याण कोष का गठन और पुलिस कर्मियों के लिए रिवाल्विंग फंड की स्थापना जैसी अनेक नए पहलुओं को इसमें शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार का ये बजट नवाचार, आत्मनिर्भर उत्तराखंड, महान विरासत और ओजस्वी मानव संसाधन की थीम पर आधारित है. बजट में राज्य की महिला, किसान, युवा और गरीब के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार के बजट में वित्तीय प्रबंधन पर भी ध्यान केंद्रित किया है. इसके तहत प्रदेश की आय बढ़ाने पर काम किया जाएगा.
वहीं, उन्होंने आगे बताया कि इस बार के बजट में प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्च, मेडिकल, शिक्षा, ग्रामीण विकास और उद्योग के क्षेत्रों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. ये बजट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के अनुसार है. उन्होंने आगे बताया कि पीएम मोदी जब केदारनाथ धाम के दर्शन करने आए थे उस दौरान उन्होंने कहा था कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. .इसी को ध्यान में रखकर इस बार के बजट में इस संकल्प को प्राप्त करने का प्रयास किया गया हैं, जो कि आने वाले समय में प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि इस बार का बजट उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के संकल्प को पूरा करेगा.