ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया आज बांग्लादेश के साथ ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का अपना पहला वनडे मैच खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें ग्रुप-A में शामिल हैं. दोनों कप्तान मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले टॉस करने मैदान पर आएंगे.
दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होगा. ऐसा इस लिए, क्योंकि यहां एक हार किसी भी टीम को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. ये बात टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को काफी अच्छी तरह से पता है. इस लिए वो आज के मैच को काफी सीरियस लेंगे. हालांकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मानी जा रही है. ये दोनों टीमें 2-2 खिताब जीत चुकी हैं. उधर, बांग्लादेश भी इस बार इस चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने की चाह है.
भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में केवल एक बार ही हुई है. ये मुकाबला साल 2017 के सीजन में हुआ था. उस सीजन में बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से शिकस्त देकर आखिरी मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रही थी. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 123 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे थे. टीम इंडिया इस बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. पिछले दो दिनों से टीम इंडिया ने प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहाया. इसकी वीडियो भी लगातार सामने आए हैं.
वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी बॉलिंग मेटर मोर्नी मोर्केल के साथ अपनी बॉलिंग लेंथ को लेकर काफी विचार-विमर्श भी किया. वहीं, आज टीम इंडिया कप्तान रोहित की अगुवाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी. ये मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस करने के लिए पिच पर आएंगे. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स-1 और स्पोर्ट्स-18 पर लाइव होगा