महाकुंभ नगरी; दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम, महाकुंभ 2025, पौष पूर्णिमा (13 जनवरी 2025) को शुरू हुआ था और अब यह 26 फरवरी, महाशिवरात्रि को समाप्त होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों, नेताओं और मशहूर हस्तियों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है.
बता दें कि बीते मंगलवार को इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस सोमनाथ अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. डुबकी लगाने के बाद उन्होंने सूर्य को अर्घ दिया और संत, महात्माओं का आशीर्वाद लिया.
Maha Kumbh was experienced as the humanity’s search for the connection to the universe and have the ‘Amrut’, the nectar of life. I had a blissful snan at the Triveni Sangam in the company of Sadhus.#SomanathSpeak pic.twitter.com/U7lzaGRIU5
— Dr. S Somanath (@s_ssnath) February 18, 2025
एक्स पर लिखा कि…
डॉ. एस सोमनाथ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘महाकुंभ को मानवता द्वारा ब्रह्मांड से जुड़ने और जीवन के अमृत की खोज के रूप में अनुभव किया गया था. मैंने साधुओं की संगति में त्रिवेणी संगम पर आनंदमय स्नान किया’ उन्होंने महाकुंभ को ब्रह्मांड और ‘जीवन के अमृत’ के साथ मानवता की खोज का प्रतीक बताया.इस घटना के आध्यात्मिक महत्व को दर्शाते हुए डॉ. एस सोमनाथ ने साधुओं के साथ त्रिवेणी संगम में एक आनंदमय पवित्र डुबकी लगाने का उल्लेख किया है.
55 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
वहीं, सुबह 8 बजे तक 33.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान करके पुण्य अर्जित किया है. अबतक महाकुंभ में 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लागै है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सभी घाटों की लगातार निगरानी में लगी हुई है.
यह भी पढें: गोरखपुर में महाकुंभ पर 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, महंत मिथिलेशनंदिनी शरण होंगे मुख्य अतिथि