लखनऊ: यूपी सरकार में वित्त मंत्री मंत्री सुरेश खन्ना आज गुरुवार की सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. योगी 2.0 सरकार का यह चौथा पूरक बजट होगा. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बजट में महिला, किसानों और युवाओं के लिए विशेष घोषणाएं की जाएंगी.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का ने कहा, “…कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। जिसका कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है, उससे अच्छी सरकार कोई नहीं है। सब कुछ प्रदेश की 25 करोड़ जनता के कल्याण के लिए है…बजट का आकार विधानसभा में सामने आएगा। यह बजट सभी को… pic.twitter.com/HBghMYcipn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
जानकारों के अनुसार, यूपी का इस बार का बजट 8 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है. इस बजट में अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भी कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं. अनुमान है कि इस बजट में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि विकास योजनाओं के लिए आवंटित की जाएगी.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की।
राज्य के वित्त मंत्री आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बजट पेश करेंगे। pic.twitter.com/q60ES4hwP7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार का बजट लोक-लुभावन घोषणाओं से भरा हो सकता है. योगी सरकार के ‘विकास मॉडल’ की झलक इस बजट में दिखाई देगी. मिडिल क्लास, युवा, किसान और महिलाएं इस बजट का मुख्य फोकस होंगे. इसके अलावा, इस बजट में कृषि, उद्योग और बुनियादी विकास के साथ तकनीकी क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: विधानसभा बजट सत्र: अवधी, भोजपुरी और बृज भाषा में विधायकों ने सदन में रखी अपनी बात, सीएम योगी का जताया आभार
बजट में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए संचालित योजनाओं के लिए भी धन आवंटित किया जा सकता है. साथ ही राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि आगामी 2027 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है, ताकि सभी वर्गों को संतुष्ट किया जा सके.