लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक यात्री को जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. युवक कारतूस से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने युवक को सीआईएसएफ को सौंप दिया. उसके बाद सीआईएसएफ ने युवक की सघन तलाशी लेने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बैगेज की स्क्रीनिंग जांच के दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने एक युवक के पास से जिंदा कारतूस बरामद की है. जब सिक्योरिटी गार्ड ने युवक से कारतूस के बारे में जानकारी की तो वो न तो कोई कागजात दिखा सका और न ही कोई ठोस जवाब दे सका. इसके बाद गार्ड उसे सीआईएसएफ के पास ले गया. वहीं, सीआईएसएफ ने युवक की गहन तलाशी लेने के बाद उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया.
सरोजनीनगर पुलिस ने बताया कि सीआईएसएफ वाले एक यात्री को पुलिस स्टेशन लेकर आए थे. उन्होंने युवक के पास जिंदा कारतूस होने की बात कही थी. युवक से गहनता से पूछताछ की गई गई है. पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजय राम बच्चन कलवार बताया है. उसने आगे बताया कि वो मुंबई के बदलापार, खार वेस्ट का रहने वाला है. महाकुंभ स्नान करने के लिए वो मुंबई से प्रयागराज गया था और वहां से वापस लौट रहा था और इंडिगो के विमान से उसे मुंबई जाना था.
ये भी पढ़ें- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, हादसे में तीन की मौत, कई घायल!
पुलिस ने बताया कि युवक के पास से 7.62 एमएम का जिंदा कारतूस मिला है. युवक के पास कारतूस से संबंधित कोई भी कागजात नहीं हैं और न ही वो कोई संतोषजनक जवाब दे सका है. वहीं, उसके पास शस्त्र लाइसेंस भी नहीं है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इम मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. साथ ही युवक को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.