मीरजापुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह आज मंगलवार को मीरजापुर स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और मां के चरणों में शीश नवाया. पूजा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सोनल शाह के दर्शन-पूजन का कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र मौजूद रहे.
गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन, कॉरिडोर की भव्यता को निहारा#Varanasi @ShriVishwanath @AmitShah @varanasipolice https://t.co/nyVf9b4Q0R pic.twitter.com/QU9X5VJleX
— Live VNS (@livevns) February 17, 2025
विधायक ने उन्हें मां विन्ध्यवासिनी की महिमा से अवगत कराया और पूजा-अर्चना की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की. सोनल शाह ने मंदिर में पहुंचकर मां के चरणों में मत्था टेका और देश की समृद्धि तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की. पूजा की प्रक्रिया मंदिर के पुजारियों द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराई गई.
इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने सोनल शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया. दर्शन के बाद सोनल शाह ने मंदिर प्रशासन से मंदिर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मंदिर की ऐतिहासिकता और परंपराओं को समझा. पूजा-अर्चना के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इस विशेष अवसर पर पूरे क्षेत्र में एक धार्मिक और भक्तिमय माहौल बन गया.
यह भी पढ़ें: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में गिरा ड्रोन, भगदड़ करवाने की कोशिश की गई, पुलिस अलर्ट
विंध्यवासिनी मंदिर का पौराणिक महत्व
सनातन धर्म में मां विध्यवासिनी मंदिर का विशेष महत्व है. इस मंदिर का संबंध आदिकाल से माना जाता है. जिसका उल्लेख पुराणों में मिलता है. मान्यताओं के अनुसार, यहां मां दुर्गा देवी विंध्यवासिनी के रूप में प्रगट हुईं थीं. यह मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्ति पीठों में से एक है. यहां मां विंध्यवासिनी, मां काली और मां अष्टभुजा की विग्रह की पूजा की जाती है.