नई दिल्ली: 15 फरवरी की रात 9:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के मामले में RPF (रेलवे पुलिस फोर्स) की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में रेलवे स्टेश पर हुई भगदड़ की वजह का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि शुरुआती जांच में प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म में बदलाव के अनाउंसमेंट के बाद भगदड़ हुई थी. प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14, 15 और 16 पर महाकुंभ जाने वालों लोगों की भीड़ काफी अधिक थी, जिसकी वजह से इन प्लेटफॉर्मों के रास्ते पूरी तरह से जाम हो गए थे.
RPF की रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना से करीब 2 घंटे पहले जनरल के लगभग 2,600 टिकट बेचे गए थे. रेलवे ने हर घंटे करीब 1,500 जनरल टिकट बेचे थे. उस समय रेलवे स्टेशन पर RPF (रेलवे सुरक्षा बल) के जवानों की संख्या नाकाफी थी. जिसके कारण भीड़ को नियंत्रित करने में काफी परेशानी हुई और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती चली गई. रिपोर्ट में जिक्र किया गया कि प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर महाकुंभ जाने वाले लोगों की काफी भीड़ थी. ये लोग प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
इसी समय, प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए भारी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रेवले स्टेशन पर उस समय इतनी भीड़ थी कि पैर रखने तक कि जगह नहीं बची ची थी. लोग ट्रेनों में बहुत ही बतर्तीबी से घुस रहे थे. उस समय रेलवे स्टेशन पर कुछ ही पुलिस वाले नजर आ रहे थे, जो कि लोगों से लगातार वापस होने के लिए कह रहे थे. चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस ने कह रहे थे कि अगर वापस चले जाओगे तो जिंदा बच जाओगे.
ये भी पढ़ें- अयोध्या के राम मंदिर परिसर में गिरा ड्रोन, भगदड़ करवाने की कोशिश की गई, पुलिस अलर्ट
चश्मदीदों ने बताया कि जिन लोगों के टिकट कन्फर्म थे वो भी बोगी में नहीं चढ़ पा रहे थे. महाकुंभ जा रहे प्रयागराज एक युवक ने बताया कि उसके पास स्लीपर का कन्फर्म टिकट था, लेकिन प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़ होने की वजह से वो भी अपनी बोगी में नहीं घुस पाया. लोगों ने ये भी बताया कि ट्रेनें कैंसिल और लेट भी हो रही थीं इसलिए भी रेलवे स्टेशन पर काफी ज्यादा भीड़ एकत्रित हो गई थी.