Lucknow News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है. एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर लाए गए 55 लाख रुपये की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार से चरस की बड़ी खेप लेकर लखनऊ पहुंचा था.
लखनऊ-अब ट्रेन के जरिए तस्कर कर रहे नशीले पदार्थ की तस्करी, मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस से तस्कर राजेश कुमार गिरफ्तार
चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से हुआ गिरफ्तार, मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस से एसटीएफ ने की गिरफ्तारी
बिहार से 55 लाख की चरस की खेप लेकर पहुंचा था लखनऊ,… pic.twitter.com/X8khHZvKjU
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 17, 2025
एसटीएफ टीम को गुप्त जानकारी मिली थी कि एक तस्कर ट्रेन में सवार होकर नशीले पदार्थ चरस की तस्करी कर लखनऊ ला रहा है. इसके बाद एसटीएफ ने चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर चेकिंग अभियान शुरू किया. जैसे ही मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर पहुंची, एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन के भीतर तस्कर राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
राजेश कुमार के पास से 55 लाख रुपये की चरस बरामद हुई. तस्कर ने बताया कि वह इस चरस को बिहार से लेकर लखनऊ आया था और इसे लखनऊ में सप्लाई करने के लिए लाया था. गिरफ्तारी के बाद, एसटीएफ ने तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें: अमेठी में 20 साल बाद शुरू हुई शिव मंदिर में पूजा, मुस्लिम समाज के लोगों ने कर रखा था कब्जा
एसटीएफ ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से तस्करों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की तस्करी में ट्रेन का उपयोग किया जाता है, जिसमें नशीले पदार्थ की तस्करी होती. जिसके बाद यह विभिन्न इलाकों में सप्लाई की जाती है. जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है.